
रानपुर स्थित आर.एन.मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज में ई- लर्निंग प्रोग्राम की शुरुवात की गयी| जिसकी ओपनिंग स्वयं आर.टी.यू. के वाईस चांसलर डॉ.एन.एस.व्यास जी द्वारा की गयी | साथ ही इस प्रोग्राम में मोदी एजुकेशनल सोसाइटी एवं संस्थान के वाईस प्रेसिडेंट श्री सुमित मोदी एवं कॉर्पोरेट डायरेक्टर डॉ.वी.के.सक्सेना, तथा संस्थान निदेशक डॉ.बाला. बक्श, एम.आई.एम.टी. इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ.एन.के.जोशी, एम.आई.एम टी. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.जी.एस.भटनागर, एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित सभी फैकल्टी मेम्बेर्स एवं विध्यार्थी सम्मिलित हुए|संस्थान वाईस प्रेसिडेंट श्री सुमित मोदी ने बताया की यह प्रोग्राम आज के दौर में विध्यार्थियों की लाइफस्टायल को देखते हुए मुख्यतया छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है| जिससे की छात्र-छात्राएं अपने परिणाम को ओर भी बेहतर बना सकेंगे| साथ ही संस्थान निदेशक डॉ.बाला बक्श ने विध्यार्थियों को अध्ययन की सुविधा देने हेतु इस प्रोग्राम की आवश्यकता का होना अतीव आवशयक बताया| एवं इसके महत्वो से सभी को अवगत करवाया| साथ ही इसमें भविष्य में दी जाने वाली सुविधाओं की और भी प्रकाश डाला|वाईस चांसलर प्रोफेसर एन.एस.व्यास जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह प्रोग्राम इस संस्थान के विध्यार्थियों को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने एवं सिर्फ कोटा शहर में ही नहीं अपितु देश के हर कोने में अपनी छवि बनाने में सहायक होगा, साथ ही उन्होंने ई.-लर्निंग प्रोग्राम में विध्यार्थियों का रुझान नेटवर्किंग से हट कर ई-लर्निंग प्रोग्राम की और केन्द्रीकृत करने हेतु इसे अतिरिक्त नेटवर्किंग साइट्स से बेहतर बनाने एवं विध्यार्थियों के समझने सम्बंधित भाषा का उपयोग करने पर जोर दिया| उन्होंने आर.एन.मोदी ग्रुप की इस विशेष प्रोग्रामिंग को सर्वोत्क्रष्ठ प्रोग्रामिंग के रूप में सराहा एवं ई. लर्निंग प्रोग्रामिंग के डेवलपर श्री हितेश शर्मा एवं पवन गुप्ता सहित समस्त अतिरिक्त सहायक फैकल्टी मेम्बेर्स को शुभकामनायें भी प्रदान की |प्रोग्राम के अंत में प्रोफेसर व्यास जी ने कॉलेज से नेशनल लेवल पर होने वाले एस्से एवं डिबेट कम्पटीशन में विजेता विध्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनके हुनर को सराहा |
कार्यक्रम के अंत में मोदी एजुकेशनल सोसाइटी के कॉर्पोरेट डायरेक्टर डॉ. वी.के.सक्सेना ने धन्यवाद् भाषण प्रस्तुत किया | एवं कार्यक्रम का संचालन मिस.हनिका कश्यप द्वारा किया गया|