
आत्मविश्वास से भरे हुए चेहरे, हाथों में डाक्यूमेंट्स की फ़ाइलें, कतार में लगकर अपने इंटरव्यू की प्रतीक्षा करते हुए छात्रों के ये नज़ारे का साक्षी बना रानपुर स्थित आर. एन. मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज जहाँ कोटा के सबसे बड़े मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया | जिसमे राज्य के जिसमे राज्यों के विभिन्न शिषद संस्थानों आई.टी, एम.आई.एम.टी, आर.टी.यू, महर्षि अरविन्द कॉलेज,गुरुकुल से आये हुए 450 से भी अधिक बी.टेक, एमबीए, एमसीए बीसीए छात्र छात्राओं ने भाग लिया | जिसमे 450 छात्रों में से 159 को जॉब ऑफर मिला जिसमे 107 छात्र मोदी ग्रुप के थे|
इस जॉब फेयर का शुभारम्भ राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय के कुलपतिप्रोफेसर एनपी .कौशिक ने मोदी ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट श्री सुशील मोदी व सुमित मोदी, कॉर्पोरेट डायरेक्टर वीके .के.सक्सेना, कॉलेज निदेशक डा. बाला बक्श, एम.आई.एम.टी के डायरेक्टर डा. एन. के. जोशी, एम.आई.टी के प्रिंसिपल डा. आर. के. सोमानी, कॉलेज प्रिंसिपल . मनीष जैन, की उपस्थिति में किया|
राजस्थान तकनिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनपी कौशिक ने अपने उद्बोधन में बताया की हाई सैलरी पैकेज के लिए अच्छे मार्क्स,पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्मार्टनेस के साथ साथ छात्रों का कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना भी बहुत आवश्यक है| साथ ही साथ प्रोफेसर कौशिक ने कंपनी प्रतिनिधियों से अपना फीडबैक देने के लिए कहा ताकि विध्यार्थियों की योग्यता को बढाया जा सके|