
रानपुर स्थित आर एन मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज मे मंगलवार को माय एफएम की और से कैंपस टेलेंट जंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया | हीरो स्ट्रीम की तरफ से प्रायोजित इस कैंपस टेलेंट जंग में छात्र छात्राओं ने डांसिंग, सिंगिंग एवं मिमिक्री की शानदार प्रस्तुति दी सभी छात्र छात्राओं ने अपने हुनर को प्रस्तुत किया | कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया |
इस कार्यक्रम का संचालन माय एफएम की और से आर जे सोनाली ने किया | कार्यक्रम की विजेता नितेश सिंगिंग और प्रदीप मिमिक्री में रहे | इस कार्यक्रम के अवसर पर मोदी एजुकेशनल ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट श्रीमान सुमित मोदी, संस्थान निदेशक डॉ. बाला बख्श एवं वाईस प्रिंसिपल डॉ. मनीष जैन उपस्थित रहे |