
रानपुर स्थित आर . एन.मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को केड सेंटर के सहयोग से केड केम सेमिनार आयोजित किया गया| जिसमे छात्रों को ऑटो केड सॉफ्टवेयर तकनीक के बारे में रोजगार परक कोर्सो के बारे में बताय गया | केड सेंटर की हैड संध्या यादव ने केड सॉफ्टवेयर के माध्यम से समस्त तकनिकी ज्ञान को एक स्लाइड शो के माध्यम से बताते हुए कहा की केड डिज़ाइनिंग,ड्राइंग,सॉफ्टवेयर के कोर्स रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकते है| केड टीम सदस्यों ने इंजीनियरिंग छात्रों की इसकी आवश्यकता व डिमांड के बारे में बताते हुए कहा कि इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग में केड केम कोर्स और ऑटो केड का प्रशिषद् प्राप्प्त कर छात्र इसका प्रयोग भविष्य को बेहतर कि लिए कर सकते है| इसके अलावा सिविल,आर्किटेक्चर,एंटिनीर डिजाइनिंग व प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का भी प्रशिषद् प्राप्प्त कर भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है | इस मोके पर मोदी ग्रुप कि वाईस प्रेसीडेंट सुमित मोदी व आर ऍन मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज कि प्रिंसिपल डॉ.बल बक्श भी उपस्थित थे| इस अवसर पर कॉलेज की और से अथितियों,केड सेंटर कि सदस्यों व मोदी ग्रुप क़े वाईस प्रेसीडेंट का स्वागत व आभार व्यक्त किया | कार्यक्र्म का संचालन टीपीओ जाया भूषन ने किया |