
आर. एन. मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज में डेंगू बचाव और जागरूकता पर संगोष्टी आयोजित कोटा 3 सितम्बर 2015 रानपुर स्थित आर मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को इंडियन ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन (आईएसवीटीआई) को ओर से आयोजित एक संगोष्टी में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ओर फैकल्टी मेंबर्स को डेंगू के बचाव के तरीको की विस्तिृत जानकारी दी गयी | इस मोके पर कॉलेज के वाईस प्रेसिडेंट श्री सुमित मोदी उपस्थित थे | इस अवसर पैर कॉलेज डायरेक्टर
डॉ. बाला बक्श ने अतिथियों,आईएसवीटीआई के सदस्यों ओर निर्देशकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया | ॉलेज सेमिनार हॉल में आयोजित इस परिचर्चा में आईएसवीटीआई के स्टेट सेकेटरी भुवनेश गुप्ता, अंकुर वॉर्म ओर लोकेश नामदेव ने स्लाइड शो के माधयम से ब्लड का डेंगू से सम्बन्ध ओर प्लेटलेट्स कैसे बढ़ाये और रोगी के इलाज में परिजनों को आने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी |उन्होंने बताया की डेंगू के प्रति जागरूकता ही इसके बचाव का कारगर तरीका है |
अंत में अभी विधार्थियो को स्वैछिक रक्तदान के महत्व के बारे में अवगत कराया और कॉलेज के वाईस प्रेसिडेंट सुमित मोदी सर ने स्वयं रक्तदान देकर सभी प्रोत्साहित किया यह प्रोग्राम एनएसएस के सयोग से आयोजित किया गया | कार्यक्र्म का संचालन प्रियंका गुप्ता ओर मुकेश नगर ने आभार व्यक्त किया |